अब वर्चुअल पलों को अपने फेसबुक पर लाइव शेयर करें

Facebook दुनिया में एक मात्र सोशल मीडिया जिसने अपने नायाब फीचर से देश के नहीं अपितु संसार जगत के लोगो को अपना कायल बना रखा है, तो आज हम आपको बता ने जा रहे की अपने यादगार पलो को अपनों को Live शेयर करे.

VR (वर्चुअल रिएलिटी)वाले कंटेंट  में काफी बढ़ोतरी के लिए Oculus ने अपने गियर VR प्लेटफॉर्म  का एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे अब यूज़र्स फेसबुक पर लाइव वर्चुअल पलो को अपने दोस्तों और परिवारों वालो के साथ सीधे शेयर कर पाएंगे. 

वेसे यह सुविधा वर्तमान में अमेरिका के बहार के गियर के यूज़र्स के लिए  उपलब्ध है, जल्द ही या ऐसा कहे आने वाले हफ़्तों में यह सुविधा एंड्राइड  के लेटेस्ट वर्जन के साथ सैमसंग फ़ोन के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा.

इससे स्टार्ट करने के लिए जब आप VR उपयोग कर रहे होतो ,यूनिवर्सल मेनू में "फेसबुक से लिवेस्ट्रीम " बताऊँ दबाएं,इसके बाद आप तुरंत फेसबुक पर दोस्तों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर देंगे.Oculus ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि "हम काफी उत्सुक है यह घोषणा करने के लिए उत्सुक है, ऑक्युलस वॉइस आज रिफ्ट गियर दोनों VR पर अंग्रेजी बोलने वालो के लिए जारी किया जा रहा है, इसके अलावा आपको ऑक्युलस होम से वॉइस सर्च करने ,गेम खेलने आदि कि सुविधा भी मिलेगी. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

 

Iphone पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Whatsapp पर फिर से आया यह शानदार फीचर

Video: इस अजगर पर बने हुए है इमोजी, कभी नही देखा होगा आपने ऐसा

Aircel ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया नया ऑफर, मिल रहा है डाटा के साथ और कुछ भी फ्री

 

Related News