कोरोना काल के बाद चीन ने भारत पर कई हमले किये बदले में भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी | असल में भारत ने चीन के 59 चाइनीज एप्स भारत में पूरी तरह से बैन कर दिए है | इसके साथ ही जो लोग यह एप्स उपयोग कर रहे थे उनके लिए परेशानी वाली बात हो गयी है | वे चीनी एप्स के जैसे दूसरे एप्स को ढूंढ़ने में लगे हुए है | तो आपको बता दें की उपभोक्ता शेयरईट जैसे एप्स की तलाश कर रहे है। वहीं चाइनीज एप्स के बंद होने के बाद तमाम मेड इन इंडिया एप्स सामने आ रहे हैं| जिनमें से ज्यादातर एप्स टिकटॉक जैसे ही होते हैं| ऐसे में एक कदम आगे बढ़ते हुए एक कश्मीरी छात्र ने लोकप्रिय एप SHAREit का विकल्प तैयार करके सामने रखा है। असल में कश्मीरी छात्र ने शेयरईट के जैसे दूसरे एप्स जिसपर फाइल शेयरिंग एप तैयार कर दिया है| उस एप का नाम है FileShare Tool | इस एप को प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। और इस एप को प्ले-स्टोर पर 5 में से 4.8 की रेटिंग भी मिल चुकी है और अभी तक 5,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी कर दिया है। बता दें की इस फाइल शेयरिंग एप FileShare Tool को टीपू सुल्तान वानी नाम के एक एमबीएम छात्र ने बनाया है। बानी ने यह दावा किया है कि FileShare Tool एप की फाइल शेयरिंग स्पीड SHAREit के मुकाबले बहुत अधिक है। इसके साथ ही इस एप पर कोई विज्ञापन नहीं आता है। और इस एप के तहत आप फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्युमेंट जैसे कोई भी फाइल को एक दूसरे जो साझा कर सकते हैं। इस एप की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस एप में फाइल साझा करने के लिए साइज की कोई लीमिट तय नहीं की गयी है| मतलब आप बड़ी-से-बड़ी फाइल भी आराम से साझा कर सकते है ।इस एप FileShare Tool की साइज महज 5.3MB है। और इसकी मदद से आप शेयरईट की तरह ही फाइल शेयर कर सकते है और वापस रिसीव भी कर सकते है। वहीं यह एप भी शेयरईट की तरह हॉटस्पॉट की तरह काम करता है। Mi Smart Band 4C हुआ लांच, जानिये क्या है कीमत WhatsApp में नंबर सेव करना हुआ और भी आसान, देखिये यह ख़ास फीचर Samsung ने WhatsApp के साथ इस सर्विस का किया विस्तार