इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में रिकॉर्ड स्तर पर खुलने वाला शेयर बाज़ार उसके अगले ही दिन सुस्त पड़ गया. आज गिरावट के साथ घरेलु बाज़ार की शुरुआत हुई थी जिसके बाद बंद होने तक बाजार में सुस्ती का माहौल रहा. आज निफ़्टी 28 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 53 अंक टूटकर बंद हुआ. निफ़्टी को 28 अंको का नुकसान होने के बाद उसका स्तर 10335 रह गया जबकि सेंसेक्स 53 अंको की गिरावट के साथ 33213 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ. सुस्ती के बावजूद एक्सिस बैंक के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली और इसके शेयरों में 8.52% की तेज़ी देखने को मिली. आज के दिन एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर साबित हुए. इसके अलावा भारती एयरटेल, ओएनजीसी, और इंफ्राटेल शेयर्स ने भी अच्छा परफॉर्मेंश दिखाया. हलाकि आज बाजार में सुस्ती की मुख्य वजह एशियाई बाज़ारों से मिले कमज़ोर संकेत रहे. आज के दिन सेंसेक्स में जहां 11 अंको की गिरावट देखने को मिली वहीं निफ़्टी में 1 अंक का हल्का सा उछाल रहा. इसके अलावा रेलीगेयर, डीएलएफ और बीएफयूटिलाइट भी टॉप गेनर्स में शामिल थे. बाजार फिर हुआ सुस्त एक और नए रिकॉर्ड के साथ शेयर बाजार की शुरुआत घरेलु बाज़ार की रिकॉर्ड शुरुआत