Sharp ने किया Aquos Z3 लॉन्च

हालही में Sharp मोबाइल ने पिछले साल लॉन्च किये गए Aquos Z2 का नया वर्जन Aquos Z3 लॉन्च किया है. फ़िलहाल अभी इस नए वर्जन को सिर्फ ताइवान में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत ताइवान NT$ 3990 यानि करीब 29,715 रुपए रखी गई है. यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड कलर में मिलेगा, यह 15 अप्रैल से  मार्केट में आ चूका है. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2,560 x 1,440 पिक्‍सेल है. इस डिवाइस में क्‍वाड कोर 1.8GHz + क्‍वाड कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद है.

Aquos Z3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो- यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.इसमें16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है. इसमें 3100mAh की बैटरी लगी हुई है.जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.  

Aquos Z3 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात  करें तो-  इसमें 4G/LTE VoLTE, WiFi, GPS, ब्लूटूथ हैं  और इस डिवाइस में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सलरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और गाइरोस्कोप मौजूद हैं.

कौन है बेस्ट " एयरटेल या जिओ "

Jio का 309 या airtel का 399 रुपये !

Jio एवं Airtel कवरेज एरिया से तुलना !

 

Related News