Sharp ने अपने इस नए स्मार्टफोन का किया खुलासा

हाल ही में जापान की मल्टीनेशनल कंपनी Sharp ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर अहम् जानकारी साझा की है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Aquos Z2 को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि इसकी कीमत करीब 18,809 रुपए है और यह गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शंस में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. 

इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हुए कहा गया है कि इसमें 5.5 इंच 2.5D कर्वेड गिलास HD डिस्प्ले  को  गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. साथ ही 2.4GHz डैका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर के साथ ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ भी दिया गया है. वही इसमें 4GB रेम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है.

कैमरे कि बात करे तो इसमें ड्यूल-LED फ्लैश के साथ 16 MP रियर और  f/1.8 अपर्चर, 82-डिग्री वाइड-एंगल लेंस 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी व  WiFi, ब्लूटूथ 4.0, GPS, फिंगरप्रिंट स्कैनरऔर माइक्रो USB , 4G/LTE नेटवर्क  जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

Infocus के इस स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा

Related News