शशि थरूर ने फिर कांग्रेस को दिखाया आईना, दी यह नसीहत

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर कांग्रेस के आधिकारिक लाइन से हटकर बयान दिया है। जिससे पार्टी की फजीहत हो रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस पीएम मोदी के यूएस दौरे पर हमले कर रही है तो वहीं थरूर मोदी का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही थरूर ने अपनी पार्टी को इस यात्रा का विरोध न करने की नसीहत भी दी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम अमेरिका में भारत का झंडा लेकर जा रहे हैं। ऐसे में विरोध नहीं होना चाहिए। हालांकि, जब वह विदेश से लौटकर आएंगे तो उन्हें देश की जनता को जवाब देना होगा कि उन्होंने वहां क्या किया।

शशि थरूर ने कहा कि हम अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान 22 सितंबर को ह्यृस्टन में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम हाऊडी मोदी को लेकर शशि थरूर का रूख पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं से अलग है। विदेश मामलों में पीएम मोदी की सराहना करते हुए शशि थरूर ने कहा कि मोदी अमेरिका में प्रधानमंत्री के रूप में भारत का झंडा लेकर जा रहे हैं, जिसका विरोध नहीं होना चाहिए।

यूपीए सरकार में मंत्री रहे थरूर ने कहा कि मैं भारत में उनसे जुड़े मामलों का विरोध करूंगा, लेकिन विदेश में उनका समर्थन करूंगा। उन्होंने कहा कि Þहाऊडी मोदीÞ कार्यक्रम का विरोध करने वालों से मैं सहमत नहीं हूं। देश में मोदी के खिलाफ संसद से सड़क तक लडेंगे और विरोध करेंगे,मगर विदेश में उनका सम्मान करेंगे। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि आज के दौर में अंतरात्मा से बोलना पार्टी से बगावत के तौर पर देखा जाता है। जो गलत है। बता दें कि थरूर इससे पहले कई दफे कांग्रेस को पीएम मोदी के विरोध के तरीके पर नसीहत दे चुके हैं। 

वित्त मंत्री की घोषणाएं अमीरों के लिए फायदेमंद, गरीबों को दिवाली की जरुरत- कपिल सिब्बल

मनी लॉन्डरिंग मामला: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को जेल या बेल ? सुनवाई आज

शरद पवार ने दिया एक और विवादित बयान, कही यह बात

Related News