नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने राजस्थान के डिप्टी सीएम तथा कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पदों से सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद एक ट्वीट में कहा है कि वह पायलट के पार्टी 'छोड़ने' को लेकर दुखी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, '' मैं सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़ने को लेकर दुखी हूं। काश! बात यहां तक नहीं पहुंची होती। अलग होने की जगह उन्हें अपने, हमारे सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी को बेहतर एवं प्रभावशाली बनाने की कोशिश में शामिल होना चाहिए था।'' उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि यह ''दुर्भाग्यपूर्ण'' है कि पार्टी ने संभावनाओं से भरपूर दो अहम युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और पायलट को खो दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं मानती हैं कि महत्वाकांक्षी होना ''गलत'' बात है। मुंबई की पूर्व सांसद और अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे मित्र हैं। दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया। मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना बुरी बात है। उन्होंने मुश्किल काफी में बहुत मेहनत से काम किया था।'' आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और एक जमाने में गांधी परिवार के वफादार रहे सिंधिया ने इसी साल मार्च में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा का दामन थम लिया था । मध्यप्रदेश में 22 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गयी थी। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने से सरकार को कितना होगा लाभ ? देखें ये रिपोर्ट दुनिया के छठे सबसे रईस शख्स बने मुकेश अंबानी, दौलत में हुआ जबरदस्त इजाफा पुडुचेरी : कोरोना के 63 नए मामले मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1530 तक पहुंचा