नई दिल्ली : AIADMK पार्टी की सांसद शश‍िकला पुष्पा ने आज मंगलवार को राज्य सभा में उनकी पार्टी की मुख‍िया और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को भारत रत्न दिया जाए. AIADMK सांसद ने जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग राज्य सभा में शून्य काल के दौरान की. हालाँकि इस पर अभी तक खुद जयललिता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आप को बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 4 साल पहले शतरंज ख‍िलाड़ी विश्वनाथन आनंद के लिए भारत रत्न की मांग की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जयललिता को भारत रत्न दिलवाने में और कौन-कौन शश‍िकला पुष्पा का साथ देगा.