स्त्री रोगों को दूर करती है शतावरी, ऐसे करें मोटापा कम

आपको बता दें, शतावरी एक पौधा है जो औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है. शतावरी एक झाड़ीनुमा पौधा होता है. ये पौधा ज्यादा लम्बा नहीं होता है, बस एक से दो इंच लम्बा होता है. ये एक या एक से अधिक गुच्छे में लगा होता हैं, इस पौधा के बहुत से स्वास्थ लाभ है. ये पौधा बहुत लाभकारी है. आज हम इसी के कुछ लाभ आपको बताने जा रहे है जिससे आपको कई बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है. 

ये पौधा बहुत से बिमारियों को दूर करता है. ये स्‍त्री रोगों जैसे बांझपन, गर्भपात आदि समस्याओं को भी दूर करता है. इतना ही नहीं इस के इस्तेमाल से मोटापे की समस्या भी दूर हो जाती है। तो चलिए आपको बता देते हैं किस तरह से आपको इस पौधे का इस्तेमाल करना है. पहले बता दें, ये खाने में कड़वी, स्वादिष्ट, रसायनयुक्त और मधुर रसयुक्त लगती है. इससे आप इन बिमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.

1. नेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.  

2. स्तनों में दूध बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है. 

3. इसके इस्तेमाल से वात-पित्त, शोथ और रक्त विकार की समस्या दूर हो जाती है.  

मोटापे को कम के लिए लाभकारी है शतावरी

शतावरी, वज्रांगी और लहसुन का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो मोटापे से छुटकारा मिल जायेगा. इसके सेवन से मधुमेह पर भी लगाम लगा सकते है.    1. इस पौधे में औषधीय गुण भरपूर मात्रा पाई जाता है. 

2. इसके सेवन से मोटापा कम हो जाता है. 

3. इसका नियमित रूप से सेवन करेंगे भूख कम लगेगी. 

4. इस पौधा से महिलाओं को काफी फायदा मिलता है. 

अपने टमी को कम करने के लिए ये 2 व्यायाम हैं बेहतरीन

सर्दी में हो रही है स्किन एलर्जी तो इस तरह पाएं निजात

Related News