क्या फिर से भाजपा में एंट्री करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- उस पार्टी से आज भी मेरा लगाव

पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाए जाने की भी तारीफ की है. इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा कहा कि 'मेरी आदत सच को सच कहने की है. काला को काला और सफेद को सफेद कहना मेरी पुरानी आदत है.' 

इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा है कि जो राष्ट्रहित में होता है मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. मोदी-ट्रंप की मुलाकात को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस तरह मोदी और ट्रंप की मुलाकात हुई वो सराहनीय है. मैं पीएम मोदी की प्रशंसा करता हूं.  शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी की प्रशंसा वे दो कारणों से कर रहे हैं. पहला वो कि जिस पार्टी से हैं, उस पार्टी में वे भी कभी शामिल था.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उस पार्टी से आज भी मेरा लगाव है, मेरा पालन पोषण तो उसी पार्टी ने किया. तीस वर्ष से अधिक रहा हूं इस पार्टी में. इसलिए लगाव स्वभाविक है. दूसरी बात कि ये नहीं भूलना चाहिए कि वे भले किसी पार्टी के हों लेकिन प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री हैं. उनके माध्यम से कोई अच्छी बात होती है तो हम सबको उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए. 

तमिलनाडु के नेताओं का विदेश प्रेम, सीएम पलनीस्वामी समेत कई मंत्री भी देश के बाहर

VIDEO: फ्लॉप शो साबित हुआ पाकिस्तान का 'कश्मीरी ऑवर', लोग बोले- मोदी को तो रोक नहीं पाते हो...

रतुल पूरी की परेशानी और बढ़ी, कोर्ट ने भेजा चार दिन की रिमांड पर

 

Related News