नई दिल्ली. बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने बीते दिनों शिवसेना सांसद द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले मामले में विरोध किया है. यह विरोध शिवसेना सांसद के विमान यात्रा पर रोक लगाने पर किया है. शत्रुघन ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा है कि सांसद का बर्ताव, बर्दाश्त करने लायक नहीं था. किन्तु, विमान यात्रा पर जिस तरह रोक लगाई गई वो भी गलत है. बता दे कि सांसद रविन्द्र गायकवाड़ के बचाव में शिवसेना ने भी आवाज उठाई है, और इस मामले में सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत भेजी है. सरकार ने इस मामले में साफ कर दिया है कि संसद का कानून सबके लिए बराबर है. ज्ञात है कि सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने बीते दिनों एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के साथ प्लेन में मारपीट की थी जिस कारण उन्हें किसी भी फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पा रहा है. सिर्फ एयर इंडिया ही नहीं अन्य विमान कंपनियों ने भी इस पर रोक लगा दी है. स्थिति यह हो गई है कि सांसद को सड़क मार्ग से 14 सौ किलोमीटर की यात्रा कर मुंबई से दिल्ली आना पड़ा है. ये भी पढ़े एअर इंडिया रद्द किया टिकट तो ट्रैन से दिल्ली पहुंचे रवींद्र गायकवाड़ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का टिकट एयर इंडिया ने किया रद्द गायकवाड़ प्रतिबंध मामले में शिवसेना ने रखा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव