शायरियाँ

1- जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,

तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,

कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,

और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।  

 

2- ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,

अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,

न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,

क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है। 

 

3- वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है। 

 

4- हर बात में आँसू बहाया नही करते,

हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,

ये नमक का शहर है,

इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते। 

 

5- हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,

हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,

जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,

पछताओगे बहुत क्योंकि,

हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे ।

 

6- उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,

उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,

आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,

लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके ।

 

7- जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,

बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,

ये बात सुन लो कान खोल कर,

किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते। 

 

8- जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,

जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,

कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,

जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो। 

 

9- जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,

सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,

कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,

पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते। 

 

10- प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,

प्यार नही किया तो करके देखो,

ये हर दर्द सहना सिखा देता है। 

हिंदी चुटकुले

Quotes: गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

जन्मदिन की शुभकामनाएँ

Related News