1. न कोई नियम न क़ानून है, बस आगे बढ़ने का ही जुनून है, तू कितनी भी रुकावटें डाल-ए-जिंदगी, हम न रुकेंगे जब तक हमारी रगों में उबलता खून है. 2. गम, दर्द, हर्ष, उल्लास तो इसके जाम हैं, हर शख्स के लिए जाल बिछाना इसका काम है, हर कोई चाहता है कि बना रहे इसका साथ, मगर साथ छोड़ देती है ये, जिंदगी जिसका नाम है. 3. मिली है जिंदगी तो शान से जीते हैं, खुशियों के जाम हर शाम को पीते हैं, चेहरे पर मुस्कान देख कर धोखा मत खा जाना कुछ जख्म भी हैं किस्मत में जिन्हें हम रोज सीते हैं. 4. जिंदगी के किस्से में न जाने कब मोड़ आता है, वक़्त आता है तो पत्थर भी पिघल जाता है, अपने हौसलों और जज्बों को बनाये रखना जितना संघर्ष हो हुनर उतना ही निखर जाता है. 5. कभी न बुझती है वो प्यास है जिंदगी निराशा को मिटाती एक आस है जिंदगी, मिल जाती है खुशियाँ किसी को जहाँ भर की तो किसी के लिए हर पल उदास है जिंदगी. 6. कुछ रो के गुजरी है, कुछ हंस के गुजरी है, कभी सुलझी सी रही तो कुछ कशमकश में गुजरी है. 7. आगे बढ़ने की जिद, जिंदगी में सबको भगा रही है, सपनों में दौड़ने वालों को, जिंदगी की ठोकरें जगा रहीं हैं. क्या सुना है कभी 'हुओ लियो' ट्रीटमेंट के बारे में ? कौनसा असली और कौनसा नकली, चीन ने किया इन सबको कॉपी मुर्गे को लेकर क्यों है इन दो राज्यों में लड़ाई ?