सफलता पर बेहतरीन शायरी

1. पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए, हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए, राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे, मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

2. शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती है, गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है, पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

3. तारों में अकेला चाँद जगमगाता है मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है काटों से घबराना मत मेरे दोस्त क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

4. ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

5. बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

6. परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.

7. परेशानियों से भागना आसान होता है हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है.

पप्पू का अंग्रेज़ी में ट्रांसलेशन मास्टरजी को पड़ा भारी

हंसो-हँसाओ लाइफ बनाओ

लोगों की गद्दारी को दर्शाती शायरियां

Related News