1. ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है 2. बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है, ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!! 3. मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है!! 4. मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!! 5. हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!, अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!! 6. मेरी मंज़िल मेरे करीब है, इसका मुझे एहसास है, गुमान नहीं मुझे इरादों पर अपने, ये मेरी सोच और हौंसलों का विश्वास है!! 7. वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!! 8. अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है, सब को मंज़िल का है शौख, मुझे रास्ते का है!! हंसो-हँसाओ लाइफ बनाओ पप्पू का अंग्रेज़ी में ट्रांसलेशन मास्टरजी को पड़ा भारी लोगों की गद्दारी को दर्शाती शायरियां