दुनिया में कई रहस्य भरे पड़े हैं जिनके बारे में हमे भी पता नही होता। आज एक और ऐसी ही खबर बताने वाले हैं हम आपको जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे। साल 1999 में वैज्ञानिकों को अर्जेटीना के एक ज्वालामुखी के ढेर से 15 वर्षीय एक लड़की का शव मिला था। इसके बाद ये दावा किया गया कि ये शव 500 सालों से दफन दफ़न था। बताया गया है कि ये शव उस समय ऐसा था जैसे इसकी मौत कुछ समय पहले ही हुई है। लेकिन तापमान काफी कम होने के कारण लड़की का शरीर, उसके बाल और उसकी स्किन सब जैसे के तैसे ही रहे। इतना ही नही बल्कि जब लड़की के शरीर की जांच हुई तो उसके शरीर में खून भी मौजूद था और उसमे टीबी के बैक्टीरिया भी पाए गए। हैरानी की बात तो ये है कि 500 साल बाद भी खून में टीबी के बैक्टीरिया कैसे ज़िंदा रह सकते हैं। लड़की की बॉडी सालों बाद भी इतनी अच्छी स्थिति में थी कि उसके बालों में जूएं तक मौजूद थीं। फिलहाल उसके खून की जांच की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि खून में टीबी के बैक्टीरिया कैसे मौजूद हैं। ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- ज़ेहनसीब मतलब 'जो किस्मत में हो', ऐसे ही है बहुत से गाने जिनके मतलब नहीं जानते हम आखिर क्यों होता है सिक्को में उनके समय लिखे जाने के नीचे डॉट, स्टार या डायमंड का निशान Video : हॉरर फिल्म के हॉरर सीन में इस Instruments से बजाया जाता है हॉरर साउंड