आज आएगा शहला मसूद हत्याकांड का फैसला

भोपाल /इंदौर : भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड पर शनिवार को इंदौर की सीबीआई कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. बता दें कि 16अगस्त 2011 में शहला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के करीब साढ़े पांच साल बाद फैसला आएगा.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस हत्याकांड को अंजाम देने और षड्यंत्र के आरोप में पांच लोगों जाहिदा परवेज, सबा फारूकी, सुपारी किलर शाकिब डेंजर, ताबिश और इरफान को आरोपी बनाया है. पांचों आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 302, 120, 201 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं.अगस्त 2011 में हुए हत्याकांड के आरोपियों को सीबीआई ने फरवरी 2012 में गिरफ्तार किया था और तभी से सभी जेल में बंद है. इस हत्याकांड के आरोपियों ने सीबीआई कोर्ट के अलावा हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की थीं, जो खारिज हो चुकी है.

बता दें कि जाहिदा और सबा की कई बार जेल बदली जा चुकी हैं. दोनों कुछ समय इंदौर तो कुछ समय उज्जैन जेल में भी रही.कई मौकों पर दोनों को अलग-अलग जेल में भी रखा गया है.सरकारी गवाह बने इरफ़ान ने मंजूर किया कि ताबिश और शाकिब ने ही शहला को गोली मारी थी. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की अंतिम सुनवाई विशेष जज बीके पालौदा की कोर्ट में हुई. 28 .जनवरी  को फैसला देना तय किया था. आज इस मामले का दोपहर पूर्व फैसला आ सकता है.

500 करोड हवाला कांण्ड: संजय पाठक की शिकायत करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार...

2 दिन के बच्चे को बचाने के लिए आगे आई सुषमा स्वराज

 

Related News