शंख की ध्वनि से दूर भागती है बुरी आत्माए

हमारे धर्मशास्त्रों में शंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, शंख विष्णुजी को अत्यंत प्रिय होता है जिसके कारण ये लक्ष्मी जी को भी बहुत प्रिय होता है,इसे घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है.आज हम आपको घर में शंख बजाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे है.

1-ऐसा माना जाता है की जिस घर में नियमित रूप से शंख की पूजा की जाती है उस घर को छोड़ कर लक्ष्मीजी कही नहीं जाती है.

2-शंख को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु, दोनों ही अपने हाथों में इसे धारण करते हैं.इसलिए इसको घर में रखना शुभ माना जाता है.

3-अगर रोज नियम से पूजा करते वक़्त शंख बजाय जाये तो इससे वातावरण पवित्र होता है. ऐसा माना जाता है की जितनी दूर तक शंख की आवाज जाती है, इसे सुनकर लोगों के मन में सकारात्मक विचार पैदा होते हैं. अच्छे विचारों का फल भी स्वाभाविक रूप से बेहतर ही होता है.

4-अगर माँ लक्ष्मी का अभिषेक शंख के जल से किया जाये तो वो प्रसन्न होकर धन धन्य का आशीर्वाद देती है.

5-शंख की आवाज को बहुत पवित्र माना जाता है जिस घर में इसकी ध्वनि होती है उस घर के आस पास दुष्ट आत्माएं नहीं फटकती हैं.

 

स्वस्तिक दूर कर सकता है आपके घर का वास्तुदोष

बीमारियों से परेशान हैं तो हो सकता है वास्तुदोष

ये चीजे भी बन सकती है धन के नुकसान का कारन

 

Related News