भारत-न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में शिखर धवन ने 64 रनो की पारी खेल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. भारत-न्यूजीलैंड तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-1 की बराबरी से चल रहे है. वन-डे के दूसरे मैच के दौरान जब शिखर धवन राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, तब उनका बेटा टीवी पर मैच देख रहा था. अपने पापा का चेहरा सामने आते ही वह खुशी से नाचने लगा. अपने बेटे का वीडियो देख शिखर धवन भावुक हो गए. उल्लेखनीय है कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपनी पत्नी आएशा के बीमार होने की वजह से पहले तीन वनडे से छुट्टी पर थे, जिसके बाद टीम में वापसी करते हुए उन्होंने भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, मैच शुरू होने से पहले उनका बेटा टीवी पर अपने पापा को ढूढ़ रहा था और राष्ट्रगान के समय जब शिखर धवन खड़े थे तो उन्हें देख उनका बेटा ख़ुशी से नाचने लगा. बाद में अपने बेटे का वीडियो देख शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखा, उन्होंने लिखा- ''दिल भर आया वीडियो देख के, जिस तरीके से वो मुझे ढूंढ़ रहा है. काश! मैं उस समय जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता. मेरा प्यार और दुआएं हमेशा बच्चों के साथ है.'' बता दे कि रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शिखर धवन को मैसेज किया, उन्होंने लिखा- ''अपनी भावनाओं को संभालिए जट जी.' जिसके बाद धवन ने लिखा- 'इमोशन्स तो अच्छी चीज है मेरे भाई... जिसने प्यार नहीं किया उसने खाक किया.'' शिखर धवन ने दिया गेंदबाजो को जीत का श्रेय 200वें वनडे में कोहली ने जड़ा अर्धशतक INDvsNZ: जब अंपायर के गलत फैसले के बाद भी मिला शिखर को जीवन दान