क्या आप जानते है कि? किसी खिलाड़ी के लिए फिटनेस कितना अहम होता है यह किसी खेल प्रेमी को बताने की जरूरत नहीं. मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाना होता है. खुद को कप्तान-कोच के सामने साबित करना होता है. जंहा जिम में लोहा उठाना पड़ता है, तब जाकर मिलती है र्राटा गति, लचीला शरीर और किसी भी मौसम में घंटों पराक्रम दिखाने की ताकत. अतीत में हमनें कई टैलेंटेड खिलाड़ियों का करियर खराब फिटनेस की वजह से खत्म होते देखा. अहम सीरीज से पहले यह चोट कितनी दुखदायी होती है यह कोई टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन से पूछो. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें अंगूठा, घुटना और अब कंधा. वहीं ऐसा लगता है कि शिखर धवन की अपने शरीर के साथ दुश्मनी चल रही है. बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के आखिरी मैच में यह खब्बू बल्लेबाज फिल्डिंग के दौरान अपने कंधे में ही चोट खा बैठा. वहीं यह भी कहा जा रहा है बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि धवन फिलहाल एक्स-रे के लिए गए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने तक नहीं उतरे. केएल राहुल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की. मैच और सीरीज भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने जीती, लेकिन इन खुशी भरे पलों के बीच कच्चा प्लास्टर बांधे शिखर धवन की तस्वीर डराती रही. कंगारुओं को जीतने के बाद आज न्यूज़ीलैंड रवाना होगी विराट ब्रिगेड, चोटिल शिखर धवन के खेलने पर संशय टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद बोले रवि शास्त्री, कहा- अब कोई नहीं बोलेगा, हमने कमज़ोर टीम को हराया... Ind Vs Aus : 750 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी भारत, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीती सीरीज