राशिद को पीटकर 'गब्बर' ख़ुश हुआ

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहली पारी के दाैरान शतक जड़कर बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया. बता दें की धवन लांच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के छटे बने. बता दें कि इससे पहले वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट के पहले सत्र में सर्वार्धिक 99 रन बनाने का रिकाॅर्ड था.

 

धवन ने यहाँ पर कहा,‘‘ मुझे यह फायदा मिला कि एक आईपीएल टीम में होने के कारण मैने पिछले दो साल नेट्स पर उसे खेला है. मुझे उसकी गेंदबाजी की आदत है और इसका निश्चित तौर पर फायदा मिला’’ वहीं उन्होंने अपनी उपलब्धि पर कहा कि मुझे ड्रेसिंग रूम में आने तक इस रिकार्ड के बारे में पता नहीं था. जब पता चला तो मैं काफी खुश हुआ. 

 

यहाँ पर खेलते हुए धवन ने 96 गेंद में 107 रन बनाए, जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा ,‘‘ अफगान गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की मुझे यकीन है कि इस मैच से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा राशिद को पीटने का मैने पूरा मजा लिया और मुझे खुशी है कि मैं हावी रहा. वह महान गेंदबाज है और अपना दिन होने पर  बड़े विकेट लेगा’’ 

रूस ने विश्वकप में किया बड़ी जीत से आग़ाज़

IND vs AFG टेस्ट : धवन-विजय के शतक, भारत ने पहले दिन ठोके 347 रन

भारत-अफगान टेस्ट अपडेट: बारिश ने रोका खेल, चाय तक भारत 248/1

 

Related News