अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र के जारी किए जाने के दौरान अकाली दल के कई नेता प्रमुखतौर पर मौजूद थे। मेनिफेस्टो में जनता को लेकर कई वादे किए गए थे। उक्त घोषणा पत्र में किसानों व गरीबों हेतु कई घोषणाऐं शामिल की गई थीं। घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान प्रमुखतौर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने उपस्थितों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि अब की बार सत्ता में वापसी होती है तो फिर डाॅ. हरगोबिंद खुराना स्काॅलरशिप की राशि 30 हजार रूपए से बढ़ाकर करीब 5 लाख रूपए कर दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री बादल ने अमृतसर को राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि अन्य दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी आदि पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुके हैं। सरकार ने यह जताया है कि वह प्रयास कर रही है कि वह वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी कर दे। ये रही प्रमुख घोषणाएं:- * हर 100 किलोमीटर के दायरे में एयरपोर्ट * गलियों और हाइवे पर CCTV कैमरे * 20 लाख रोजगार पैदा करेंगे * मुफ्त बिजली की सीमा 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे * 12वीं क्लास के टॉपर्स के लिए विदेशों में शिक्षा का इंतजाम * स्पोर्ट्स स्कूल खुलेंगे * 12वीं क्लास की छात्राओं को मिलेगी सिलाई मशीन * हर गरीब को गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया जाएगा * हर शहर में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी * मोहाली और अमृतसर में IT हब बनाए जाएंगे * किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रुपये का बोनस मिलेगा * गरीब किसानों को 2 लाख रुपये तक का सालाना ब्याजमुक्त लोन इसके अलावा और भी कई लोकप्रिय घोषणा अकाली दल ने अपने घोषणा पत्र में की है. बीएमसी के सीट बंटवारे को लेकर BJP, शिवसेना में ठनी चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले बजट पेश करने पर सरकार के सामने रखी यह शर्त SP - कांग्रेस के युवा नेतृत्व को राॅबर्ट वाड्रा ने दी शुभकामनाऐं