आज हम ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां एक ऐसा चमत्कारी घड़ा है, जिसे दर्शन के लिए साल में केवल दो बार सामने लाया जाता है. ऐसा पिछले 800 सालों से लगातार किया जा रहा है. मंदिर का यह चमत्कारी घड़ा आधा फीट गहरा और आधा फीट चौड़ा है. आइये जानते हैं उस घड़े के बारे में. साल में केवल दो बार खोला जाता है ये घड़ा दरअसल, राजस्थान के पाली जिले में एक शीतला माता का एक रहस्यमयी मंदिर है. इस घड़े के बारे में लोगों का कहना है कि यह परंपरा पिछले 800 सालों से ऐसे ही चली आ रही है. इस घड़े को साल में केवल दो बार ही खोला जाता है, इस पर रखे हुए पत्थर को शीतला सप्तमी पर और ज्येष्ठ माह की पूनम पर ही हटाया जाता है. दोनों ही समय गांव की सभी महिलाएं घड़े में पानी भरने का प्रयत्न करती हैं. इसकी खास बात ये है कि इसमें कितना भी पानी डाला जाए पर यह घड़ा भरता ही नहीं है. मान्यता है कि मंदिर का पुजारी आखिर में माता के चरणों में दूध का भोग लगाता है, जिसके बाद ही घड़ा भर जाता है. दूध का भोग लगाने के बाद घड़े को बंद कर दिया जाता है. इसके पीछे एक कथा भी है. 800 साल पहले रहता था एक राक्षस गांव वालों के अनुसार आज से लगभग 800 साल पहले बाबरा नाम का एक राक्षस रहता था. इस राक्षस के आतंक से गांव वाले बहुत दुखी थे, वह किसी भी ब्राह्मण के घर होने वाली शादी के दिन दुल्हे को मार देता था. राक्षस के प्रकोप से बचने के लिए गांव के सभी ब्राह्मणों ने शीतला माता की तपस्या की, इसके बाद एक ब्राह्मण के सपने में शीतला माता आई और बताया कि जब उसकी बेटी का विवाह होगा, उसी दिन वह राक्षस को मार देंगी. बच्ची के रूप में प्रकट हुई शीतला माता समय बीता और विवाह का दिन नजदीक आया, उस दिन माता एक छोटी बच्ची के रूप में प्रकट हुई और अपने घुटनों से दबोंचकर राक्षस का अंत कर दिया. राक्षस ने माता से वरदान मांगा कि उसे बहुत ज्यादा प्यास लगती है, इसलिए उसे साल में दो बार ढेर सारा पानी पिलाया जाए. शीतला माता ने उसे वरदान दे दिया, उसी दिन से गांव में यह परंपरा चल रही है. इस लड़के को समुद्र किनारे मिली ऐसी चीज़ जिससे खुल गया 18 करोड़ साल पुराना राज इस चमत्कारी माता के मंदिर में तेल नहीं बल्कि पानी से जलता है दीपक जब 67 साल के बुजुर्ग ने की 24 साल की लड़की से शादी...