पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नमेंट में शिव कपूर की खिताबी जीत

रविवार को पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नमेंट में गोल्फर शिव कपूर ने ख़िताब अपने नाम कर लिया है. गोल्फर शिव कपूर ने एशिया के दो ख़िताब अपने नाम कर लिए है. चार अंडर 68 के स्कोर के साथ भारतीय खिलाड़ियों अजितेश संधु (65), सुधीर शर्मा (69) और चिराग कुमार (64) से आगे हो गए है.

उल्लेखनीय है कि गोल्फर शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नमेंट का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका दूसरा ख़िताब है, इससे पहले एशियाई टूर खिताब 2005 में वोल्वो मास्टर्स ऑफ एशिया के रूप में शिव कपूर ने ख़िताब अपने नाम किया था. शिव कपूर के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर अमेरिका के पॉल पीटरसन रहे. भारत के एसएसपी चौरसिया (69) करणदीप कोचर (66), और ओम प्रकाश चौहान (69) संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे. हनी बैसोया (68) और शमीम खान (72) संयुक्त नौवें स्थान पर रहे.

 

बता दे कि पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नमेंट में ख़िताब जीतकर शिव कपूर बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि ''आप जीतने का सपना देखते हो लेकिन मैं अपने करियर में कभी इतना आगे नहीं गया, जब मैंने वोल्वो मास्टर्स जीता तो यह मेरे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था''.

जल्द ही गोल्फ के मैदान में वापसी करेंगे टाइगर वुड्स

हॉकी राष्ट्रीय शिविर का आयोजन

एशिया कप : भारतीय महिला हॉकी टीम का खिताब पर कब्ज़ा

 

Related News