सोमवार का दिन भोलेनाथ का माना जाता है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. कहते हैं शास्त्रों के अनुसार शिव की उपासना कर जीवन से भय, संकट, परेशानियों को दूर करने के लिये सोमवार का दिन विशेष होता है. वहीं धार्मिक मान्यता भी यह है कि इस दौरान शिव भक्ति में किए गए शिव स्त्रोत, मंत्र या पूजा विधान शुभ और मनचाहे फल मिल जाते हैं. कहा जाता है इन विशेष घडिय़ों में शिव भक्ति के लिए शिव मंत्रों का जप आसान और प्रभावी माना जाता है लेकिन हाँ, मंत्र जप के लिए भक्ति और आस्था में डूबा भक्त कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी हो सकती है. तो आइए आज हम बताते हैं आपको उन 3 बातों के बारे में. - मंत्र जप उत्तर या पूर्व दिशा में बैठकर करना चाहिए. - शिव मंत्रों के जप रुद्राक्ष माला से करना चाहिए क्योंकि यह कामनासिद्धि के लिए बहुत ही शुभ और प्रभावी माना जाता है. - मंत्र जप शुरू करने के पहले शिव की मूर्ति या शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ा दें और जल की धारा अर्पित कर दें इससे लाभ मिलता है. भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सोमवार को करें यह सबसे सरल उपाय अगर सपने में दिख जाए शिव भगवान का यह रूप तो समझ लीजिए आने वाली है मुसीबत भूत है या कोई जादू, भारी पत्थर भी उड़ने लगते हैं हवा में