बुखार आने पर शिवलिंग के पास जाकर कर दें यह काम, हो जाएगा दूर

आप सभी को बता दें कि भगवान शिव बहुत भोले माने जाते हैं और कहते हैं उनसे उनके भक्त जो भी मांगे वो दे देते हैं. ऐसे में आज हम आपको भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कुछ छोटे और अचूक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शिवपुराण में लिखे हैं. जी हाँ, आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

शिवपुराण के उपाय -

1. कहते हैं भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है और उन्हें तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.

3. कहा जाता है भोले बाबा को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है और गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.

1. अगर आपको बुखार हो तो आप भगवान शिव को जल चढ़ा सकते हैं इससे लाभ होता है और सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम होती है.

2. कहते हैं अगर किसी को तेज दिमाग चाहिए तो वह शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ा दे तो लाभ होगा.

3. कहते हैं शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति हो जाती है.

4. ऐसा भी कहा जाता है कि शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होने लगती है.

5. कहा जाता है कि शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलने लगता है.

6. ऐसा भी कहते हैं कि अगर शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो जाती है.

गलती से भी लड़कियों को नहीं पहनना चाहिए ऐसा दुपट्टा वरना...

घर के इस कोने में लाल रंग की पोटली में बांधकर रख दें नमक, हो जाएंगे मालामाल

ज़िंदगी में केवल दुःख है तो कागज पर यह संकेत बनाकर रख दें मंदिर में

Related News