शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। जी दरअसल इस प्रस्ताव में कहा गया है कि, 'एक्ट्रेस ने उन पर झूठे आरोप लगाए थे।' जी दरअसल बीते दिनों ही कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने सरनाइक के घर से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने की बात कही थी। अब विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बाद कंगना को विधानसभा में हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है। He had threatened to break my face when I had said Mumbai was feeling like POK. India recognise those who are staking everything for you and those who are taking everything from you. Where you place your faith their lies your future. India Pakistan na ban jaye sambhalo yaaron https://t.co/3XdWF2m8vC — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020 आपको बता दें कि प्रताप सरनाइक इससे पहले रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ला चुके हैं। वहीं इस मामले में अर्नब को चार बार पेशी के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रताप के खिलाफ जांच कर रही है। वैसे कंगना के बारे में बात करें तो उन्होंने जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, तब सरनाइक ने एक इंटरव्यू में उन्हें धमकाते हुए कहा था, ‘अगर वे मुंबई आती हैं तो हमारी महिला कर्मचारी उनका मुंह तोड़ देंगी।’ वहीं उनके इस बयान के चलते उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। फिलहाल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कंगना को टैग किया है और लिखा है, ‘कंगना सही थीं। सरनाईक के घर से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है।’ इसके जवाब में कंगना ने लिखा, ‘जब मैंने कहा था कि मुंबई PoK जैसा लग रहा है, तब इन्होंने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। भारत के लोगों उन्हें पहचानिए जो आपके लिए सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं और जो आपका सबकुछ छीन रहे हैं। जिन पर आप भरोसा करते हैं वही आपका भविष्य तय करते हैं। इंडिया पाकिस्तान ना बन जाए संभालो यारों।’ वैसे जारी हुए प्रस्ताव पर सरनाइक ने कहा कि, 'कंगना ने मुझे और मेरे परिवार को देश में बदनाम किया है। मेरा परिवार अनावश्यक रूप से टारगेट हुआ। इस संबंध में, मैंने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है और मैंने सदन से इसे तुरंत मंजूरी देने का अनुरोध किया है।' आज है सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतिथि, PM मोदी ने किया नमन गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, 49 में से 32 सीटों पर जीत यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश, कहा- बड़े नहीं, छोटे दलों से करेंगे गठबंधन