शिवसेना MLA की गाड़ी को अज्ञातों ने लगाई आग, विधायक बोले- 'सामने आकर वार करो'

मुंबई: शिवसेना के चर्चित विधायक संजय गायकवाड़ की कार पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया है। इसी के साथ ही उनकी कार को पूरी तरह जलाने की भी कोशिश की गई। इस बीच सबसे बड़ी और राहत की बात यह है कि जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान कार में कोई भी मौजूद नहीं था। सामने आने वाली खबर को माने तो विधायक की इनोवा क्रिस्टा कार रात के समय घर के सामने खड़ी हुई थी। उसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने वहां पहुंचकर पेट्रोल डालकर गाड़ी को आग लगा दी। इसी बीच गाड़ी का साइरन बज गया और इसके चलते आरोपी वहां से भाग गए। इस मामले को रात करीब 3 बजे की बताया जा रहा है।

इस मामले के घटित होने के दौरान विधायक संजय गायकवाड़ अपने घर पर मौजूद नहीं थे, जी दरअसल वह मुंबई गए हुए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने विधायक के घर के बाहर पहुंचकर उनकी कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने इलाके की बिजली भी काट दी थी। जिससे रात के अंधेरे में वह अपना काम कर सके।

अब इस मामले में विधायक संजय गायकवाड़ का कहना है कि, ''मेरी सच बोलने की आदत और मेहनत शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं होगी। मेरे इलाके में जो विकास के काम हो रहे हैं वह पिछले 50 सालों में नहीं हुए, ये सब किसी को अच्छा नहीं लग रहा होगा। अगर हिम्मत है तो हमलावरों को उनके सामने आकर वार करना चाहिए। मुझे भरोसा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।'' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ''किसी के साथ भी उनकी निजी दुश्मनी नहीं है।'' अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

मार्च तिमाही में BPCL का धमाकेदार प्रदर्शन, एक्सपर्ट्स के अनुमान से 7 गुना अधिक कमाया मुनाफा

Mumbai: क्रिकेट सट्टेबाज सोनू जालान ने परमबीर सिंह पर लगाया यह गंभीर आरोप

चौथी तिमाही में उच्च शुद्ध लाभ दर्ज करने के बावजूद बर्जर पेंट्स के शेयर में आई गिरावट

Related News