गायकवाड़ को नही मिला फ्लाइट का टिकट, ट्रैन से जाना पड़ा मुंबई, उद्धव ने कहा मीडिया के सामने मत आओ

नई दिल्ली : एअर इंडिया के कर्मचारी पर सैंडल की बरसात करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मुंबई पहुचे जहां उन्हें शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन अब उनका कहना है कि वह अपने गांव जा रहे है और उद्धव ठाकरे से मुलाकात नही करेंगे. मीडिया से बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, मैं आज उद्धव ठाकरे से नहीं मिल रहा. मैं अपने गांव जा रहा हूं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे पार्टी के प्रमुख है और उनका पूरा अधिकार है. उन्होंने मुझे मीडिया के सामने आने से मना किया है, इसलिए मैं अपने गांव वापस जा रहा हूं.' बता दे के गायकवाड़ के हवाई सफर पर प्रतिबंध लगा देने के भाड़ आज उन्हें फ्लाइट की बजाय ट्रैन से ही मुम्बई जाना पड़ा है.

गायकवाड़ का मामला गरमाते जा रहा है. इस मामले को लेकर अब शिवसेना असमंजस की स्थिति से गुजर रही है. शिवसेना सुप्रीमो के उद्धव ठाकरे के सामने चुनौती यह है कि वह अपने सांसद को लेकर किस तरह की कार्यवाही करे . एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि शिवसेना की छवि अभी तक आक्रामक और हंगामेदार रही है ऐसे अगर सांसद गायकवाड़ को पार्टी से निलंबित किया जाएगा तो बाकी के कार्यकर्ता निराश हो सकते है. वही दूसरी और स्थिति यह भी है कि अगर शिवसेना गायकवाड़ पर कोई कार्यवाही नही करती है तो देश में शिवसेन की तरफ से गलत सन्देश पहुचेगा.

हालाँकि इस मामले को लेकर सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने सांसद गायकवाड़ से सफाई मांगी है. गौतलब है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट की. सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने खुद इस हमले की बात को मीडिया के सामने स्वीकार कर कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा. अब इस मामले में शिवसेना का बयान आया है. इस मामले में शिवसेना ने कहा-, ‘’पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है. 

उद्धव के सामने चुनौती : शिवसेना से निलंबित हो सकते गायकवाड़

शिवसेना की शराब बंदी को लेकर महाशंखनाद रैली

शिवसेना के नेताओं की दबंगई, Ex AG की कार पर पथराव

 

Related News