नई दिल्ली: शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। जब से कंगना को लेकर उन्होंने बयान दिया उसी के बाद से उन्हें लगातार सुर्ख़ियों में देखा जा रहा है। वह बयानबाजी करने के चलते सुर्ख़ियों का हिस्सा हैं। अब उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान का समर्थन किया है। अपने बयान से उन्होंने उन लोगों को निशाने पर लिया है जो बॉलीवुड को ड्रग्स का अड्डा बता रहे हैं। जी दरअसल संजय राउत ने कहा कि, 'कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री को बुरा-भला कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वो ड्रग्स पैकेट की जांच करे।' एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा, "कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बुरा-भला कह रहे हैं। यह न केवल फिल्म उद्योग बल्कि हमारी संस्कृति-परंपरा को भी बदनाम कर रहे हैं। ड्रग रैकेट क्या राजनीति या किसी अन्य क्षेत्र में नहीं है? इसे रोकना सरकार के साथ-साथ हम लोगों की भी जिम्मेदारी है।'' अब बात करें इस मुद्दे के बारे में तो बीते दिनों ही ड्रग्स केस को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को फिल्म उद्योग में ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। उसी के बाद बिना किसी का नाम लिए समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा था कि, 'उन्हें शर्म आती है कि लोकसभा में हमारे सदस्यों में से एक ने, जो फिल्म उद्योग से हैं, इंडस्ट्री के खिलाफ बोला।' उनके बयान के बाद कई लोग उनके समर्थन में आए और रवि किशन ने भी उस पर पलटवार किया। फिलहाल इसी मुद्दे पर बयानबाजी जारी है। शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- ''सुशांत केस को 'दिशा' मिलनी जरूरी है'' बिग बॉस 14 में धमाल मचाएंगे यूट्यूबर कैरी मिनाती, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ जया बच्चन के सपोर्ट में बोली काम्या- ''सर्कस का हिस्सा नहीं बन सकती, बस सुशांत को न्याय दिलाना है''