मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मची भगदड़ से उपजे आक्रोश के बाद, अब शिवसेना कार्यकर्ताओं ने यहाॅं के केईएम चिकित्सालय प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की है। शिवसैनिक चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से आक्रोशित हो गए। कथित तौर पर शिवसैनिकों ने चिकित्सालय के फाॅरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख की पिटाई कर दी। शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि, चिकित्सालय प्रबंधन उन शवों पर नंबर न चिपकाए जो, भगदड़ में मारे गए लोगों के हैं। जब शिवसैनिकों को जानकारी मिली कि, चिकित्सालय के कर्मचारी शवों पर नंबर चिपका रहे हैं तो वे नाराज़ हो गए। कथिततौर पर आक्रोशित कार्यकर्ता डाॅ. हरि पाठक के कैबिन में दाखिल हुए और उन्हें पीट दिया। एक कार्यकर्ता ने डाॅ. पाठक के माथे पर नंबर लिखने का प्रयास भी किया। अब इस मामले में हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अपनी जाॅंच प्रारंभ कर दी है। मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि, एक कार्यकर्ता के पास से शिवसेना का पहचान पत्र बरामद हुआ है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 353, 323, 143, 145 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 'सामना' का बड़ा खुलासा: पीएम मोदी सुप्रिया सुले को देना चाहते थे कैबिनेट में जगह राज ठाकरे ने भरी हुंकार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर की दादागिरी