भाजपा नेता फडणवीस की मुरीद हुई शिवसेना, 'कोरोना' पर दिया था बयान

मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में विपक्षी पार्टी भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है. सामना में लिखा गया कि फडणवीस आज भी उतने ही युवा और जुझारू हैं, जितने कि वो सीएम पद पर रहने के दौरान थे. दरअसल, भाजपा नेता का एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला बयान मीडिया में आया है. फडणवीस ने एक बयान में अपने खास सहयोगी गिरीश महाजन से कहा है कि, ‘गिरीश यदि मुझे कोरोना आदि कुछ हो जाए तो मुझे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ही एडमिट करवाना.’

गौरतलब है कि फडणवीस कई अस्पतालों में कोरोना सुविधा केंद्र का मुआयना करते रहते हैं और उद्धव सरकार पर निशाना साधते हैं. इससे प्रशासन की दौड़-भाग आरंभ हो जाती है. कुल मिलाकर सरकार ने जो काम किए इस संदर्भ में फडणवीस पूर्णतः संतुष्ट हैं और भविष्य में अगर उन्हें कोरोना हो ही गया तो उन्हें किसी प्राइवेट अस्पताल में ना भेजते हुए सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने का इच्छापत्र उन्होंने गिरीश महाजन को सौंपा है.

कुछ लोग इसे फडणवीस का एक ‘स्टंट’ बता रहे हैं, किन्तु उन्होंने अपनी सहज भावना प्रकट की है. इसे स्टंट कहना सही नहीं है. फडणवीस की इस भावना की कद्र करनी चाहिए और राज्य की आवाम को उनकी पीठ थपथपानी चाहिए. फडणवीस ऐसा आत्मविश्वास, सरकार और हजारों कोरोना पीड़ितों को हिम्मत देने वाला है. इसके लिए विरोधी दल नेता देवेंद्र फडणवीस की जितनी तारीफ करें कम है, उनकी तारीफ होनी ही चाहिए. विपक्षी दल का नेता संतुष्ट है राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और क्या चाहिए?

'साउथ चाइना सी' में महासंग्राम, US के जंगी जहाज़ों के सामने चीन ने खड़े किए फाइटर जेट

केबिन क्रू के साथ विफल रही बातचीत, आइसलैंडियर ने लिया बड़ी छंटनी करने का फैसला

राजस्थान की राजनीति में दखलअंदाजी से भाजपा नेता की हुई गिरफ्तार

Related News