खतरनाक रास्तों के बीच इस देश में भी है अमरनाथ जैसा 'शिवलिंग', गुफा के अंदर होते हैं दर्शन

अमरनाथ तीर्थ स्थल के शिवलिंग के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है, जहां बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बनता है. हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि अमरनाथ के शिवलिंग की तरह ही एक और शिवलिंग कहीं और भी मौजूद है, जिसे देखने भी दुनियाभर से लोग आते हैं. 

दरअसल, बायत यह है कि ऑस्ट्रिया के सल्जबर्ग शहर के पास वरफेन में एक 40 किलोमीटर लंबी हिम गुफा बनी हुई है, जिसमें कुदरती शिवलिंग जैसी आकृति बनी है और यह आकृति अमरनाथ के शिवलिंग से कई गुना बड़ी भी है. इस गुफा में लगभग एक किलोमीटर तक सीढ़ियां बनाई हैं, जिससे कि इस 'शिवलिंग' के करीब आसानी से पहुंच सके और इस 'शिवलिंग' की ऊंचाई लगभग 75 फीट की है. गुफा के अंदर जाने के लिए लोगों को खतरनाक रास्तों से होकर निकलना पड़ता है. 

ख़ास बात यह है कि यह दुनिया की सबसे लंबी हिम गुफा है और इसे साल 1879 में खोजा था. यहां शिवलिंग की तरह दिखने वाली कई आकृतियां आपको मिलेगी. जानकारी है कि यह हिम गुफा मई से अक्टूबर तक खुली हुई रहती हैं और यहां आपको गर्मी के महीनों में भी ठंड का अहसास होगा. वहीं एक ख़ास बात यह भी है कि इस गुफा में आकर आपको ऐसा भी लगेगा, जैसे कि आप किसी अलग और एलक नई दुनिया में प्रवेशध कर गए हों. 

 

बीटिंग रीट्रीट के दौरान अपनी फजीहत करा बैठा पाकिस्तानी रेंजर, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी

अयोध्या मामला: बाबर के वंशज ने कहा- राम मंदिर के लिए हम रखेंगे पहली ईंट, दान करेंगे सोने की शिला

इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने अर्जुन अवार्ड न मिलने पर कही यह बात

भाजपा सांसद 'हंसराज हंस' ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की है और सजा....

Related News