शिवपाल को अब भी भतीजे अखिलेश से उम्मीदें, क्या चाचा की ख्वाहिश पूरी करेंगे सपा प्रमुख ?

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, सैफई में मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीब आते नज़र आ रहे थे। अखिलेश का भी चाचा के प्रति झुकाव नजर आया था। अभी तक परिवार में शोक के कारण शिवपाल ने कोई सियासी बयानबाजी तो इसे लेकर नहीं की थी, मगर उन्हें अखिलेश से बहुत उम्मीदें हैं। शिवपाल यादव को सपा में कोई जिम्मेदारी मिलने की प्रतीक्षा है। यह बात खुद शिवपाल ने अब कही है। 

संभल के एचोंडा कमबोह में आयोजित किए गए कल्कि महोत्सव में पहुंचे शिवपाल ने प्रेस वालों से बातचीत में इस सवाल पर कि उन्हें क्या बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, शिवपाल ने कहा कि, 'हमें जिम्मेदारी मिलने की प्रतीक्षा है। इंतजार है, देखिए।' उन्होंने कहा कि अभी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के जाने के बाद हम लोग गम में हैं। इस महीने नेता जी का जन्मदिन (22 नवंबर) भी आने वाला है, जो हम प्रति वर्ष भव्य तरीके से मनाते थे।'

मुलायम के देहांत के बाद शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव के बेहद नजदीक आ गए  थे। इसके बाद माना जा रहा था कि दोनों गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  शिवपाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सपा को 'समाप्त पार्टी' करार देने से संबंधित सवाल पर कहा कि, “हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है। हम सपा से अभी तक अलग ही हैं। हम अपनी पार्टी को मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए हैं। हम नेता जी के आदर्शों पर चलकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे।'

गरीबों को मिला आशियाना, पीएम मोदी ने 575 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी

स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीजल की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

 

Related News