सुकमा हमले में एमपी के शहीदों के परिजनों को शिवराज सरकार देगी एक करोड़

कल सुकमा में नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हुए थे. इनमे से दो मध्यप्रदेश के जवान भी शामिल हैं.इस हमले में शहीद हुए एमपी के दो जवानों के परिजनों को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक-एक करोड़ रुपए ,सरकारी नौकरी और परिजनों को घर भी देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सुकमा में नक्सली हमला हुआ था जिसमें नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं.इनमे दो जवान एमपी के भी हैं. जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

आपको बता दें कि सभी घायलों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया .मंगलवार सुबह यह सभी जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस दौरान उनका वाहन नक्सलियों के बिछाए लैंड माइन की चपेट में आ गया और उसमें विस्फोट हो गया.स्मरण रहे कि बस्तर में नक्सलियों द्वारा लैंड माइन बिछाकर अक्सर विस्फोट किया जाता है.यह लैंड माइन भूमिगत होने से दिखाई नहीं देती है. अनजाने में इस पर पांव रखने या वाहन का पहिया आ जाने से विस्फोट हो जाता है.

यह भी देखें

बस्तर: 29 नक्सलियों ने किया खुद को पुलिस के हवाले

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 8 जवान शहीद

 

 

Related News