शिवराज सरकार रेत बेचने का काम अपने हाथ में लेगी

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदा किनारे पौधे लगाने के अभियान के तहत एक वेबसाइट की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नर्मदा नदी के सरंक्षण के लिए नदी के किनारो पर दूर-दूर तक पौधे लगाए जाएगें. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाए और युवा हाथ से नर्मदा नदी के सरंक्षण के लिए नदी के किनारो पर दूर तक पौधे लगाए जाएगें.

गांव का युवा हाथ से नर्मदा नदी से रेट निकालेंगे, ठेकेदार अब रेत नहीं खोदेंगे. इसके साथ ही रेत बेचने का काम सरकार अपने नियंत्रण में ले लेगी और रेत की कीमतों पर भी नियंत्रण बनाए रखेगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने नर्मदा की जलधार कम कर दी है, यदि अभी नहीं जागे तो यह नदी नहीं रहेगी.

नर्मदा के साथ ही हमें अन्य नदियों को भी बचाना होगा. पौधे लगाने के लिए लोग वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 2 जुलाई को इसके लिए नर्मदा के किनारे पर मेला लगेगा.

ये भी पढ़े 

मोदी अपनी परेशानी की आड़ में दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे है - शत्रुघ्न सिन्हा

BJP ने दिए गोयल - तिवारी को मतभेद दूर करने के निर्देश

अलका लांबा के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत

 

Related News