निमाड़ में कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निमाड़ क्षेत्र के खरगोन और धार के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा कर सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, कमलनाथ जैसे जितने भी नेता है, उनके भाषण मेरे नाम के बिना पूरे नहीं होते हैं। सपने में भी मैं ही नजर आता हूं।

इंदौर में प्रियंका ने लिया रोड-शो में हिस्सा, पीएम मोदी पर साधा निशाना

कमलनाथ सरकार पर साधा जमकर निशाना 

इसी के साथ शिवराज ने कहा- कमलनाथजी चिल्ला रहे हैं कि हमने सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया। राहुल बाबा भी जगह-जगह चिल्ला रहे हैं कि हम 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। मैं पूछता हूं कि आपका कर्जा माफ हुआ क्या। किसानों ने जवाब दिया- नहीं। अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो कितनी बार खातों में रुपए डाल देता। प्राकृतिक आपदा के समय मेरा हेलिकॉप्टर सुबह ही किसान के खेत मे उतर जाता था। 

तीसरे मोर्चे की कोशिश में जुटे केसीआर को बड़ा झटका, स्टालिन ने दिया ऐसा जवाब

बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतलाम में जनसभा को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा । वही अब प्रदेश में अंतिम चरण में चुनाव 19 मई को होना है जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. 

कर्नाटक: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- हमारी पार्टी में शामिल होंगे कई भाजपा विधायक

कनाडा की नागरिकता को लेकर अक्षय के सपोर्ट में आये रोहित शेट्टी

अमेरिका-ईरान की तनातनी में सऊदी अरब का नुकसान, दो तेल टैंकरों में हुआ हमका

Related News