सीहोर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते रविवार को सीहोर के नसरुल्लागंज में 'प्रेम-सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट' में पहुंचे। वह समापन समारोह के मौके पर पहुंचे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने बैटिंग भी की। अब उनके मैच खेलने के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। समापन समारोह के दौरान शिवराज सिंह चौहान बल्ला थामा और मैदान में उतर गए। मैच खेलने के दौरान उन्होंने बेहतरीन शॉट्स दिए। वहीँ जब CM शॉट लगा रहे थे तो उनकी पत्नी लगातार बॉल देख रहीं थीं। हाल ही में CM ने अपनी बल्लेबाजी की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है। फ़्रंट फूट पर खेलेंगे अब तो।।। नया भारत है ये। pic।twitter।com/zEyKXXACdL — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 21, 2021 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'फ्रंट फुट पर खेलेंगे अब तो।।।। नया भारत है ये।' अब सीएम के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए सवाल पूछा है कि, 'क्या उन्होंने इसके जरिए कुछ सियासी संदेश देने की कोशिश की है।' वैसे इसका जवाब तो शिवराज ही दे सकते हैं। इस समय शिवराज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा, 'बुधनी विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से मिलें, साथ ही स्वसहायता समूह, स्ट्रीट वेंडर्स समेत प्रत्येक वर्ग के नागरिक आगे बढ़ें, इसके लिए और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।' आज जो टीम जीती है, उसके सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। जो टीम हार गई, उसके खिलाड़ी निराश न हों, अगले टूर्नामेंट में नए जोश के साथ खेलें, सफलता आपके भी कदम चूमेगी। टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic।twitter।com/o0LMDSt54q — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 21, 2021 इसके अलावा यहाँ उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे खुशी हुई है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1109 नौजवानों को रोजगार मिला है। दिव्यांगों को उपकरण भेंट किए गए और स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीयन भी हुआ है।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी हुई है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1109 नौजवानों को रोजगार मिला है। दिव्यांगों को उपकरण भेंट किए गए और स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीयन भी हुआ है।' सीएम नारायणसामी की कुर्सी पर मंडराया संकट, पुडुचेरी में शक्ति परिक्षण आज अनीता हसनंदानी ने दिखाया अपने बेटे 'आरव' का चेहरा ब्रिटेन में तेजी से कम हो रहा कोरोना का प्रसार, जल्द हट सकता है लॉक डाउन