अस्पताल में 'शिवराज' का नौंवा दिन, बोले- कोरोना के लक्षण नहीं हैं, कल डिस्चार्ज हो सकता हूँ...

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए बताया है कि आज अस्पताल में उनका नौंवा दिन है. वो स्वस्थ हैं, उनमे कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।'

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि 'कल रक्षा बंधन है, आज अस्पताल से ही प्रदेश की सब बहनों को शुभकामनाएं दे रहा  हूं। प्रदेश की मेरी सभी बहनें स्वस्थ, प्रसन्न एवं सुखी रहें। आपका भाई मां, बहन और बेटियों के सशक्तिकरण का काम पूरी ताकत से करता रहेगा।' इसके आगे शिवराज ने लिखा कि 'रक्षा बंधन, भाई और बहनों के बीच स्नेह का बंधन है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करे, बहनों का आशीष भी भाइयों को मिले; लेकिन इस समय कोरोना से सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए रक्षा बंधन का त्योहार पूरी सावधानी से मनायें। ऐसा न हो कि रक्षा का बंधन असावधानी के कारण कोरोना संक्रमण को ले आये।'

शिवराज सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 'यदि रक्षा बंधन के इस अवसर पर भाई के यहां जाना सुरक्षित न हो, तो बिना जाये फोन पर, सोशल मीडिया के माध्यम से भी संपर्क कर पर्व मनाया जा सकता है। सावधानी में ही सुरक्षा है।  बहनों को ढेर सारा स्नेह और शुभकामनाएं!'

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुए बदलाव, जानें क्या है आज कीमत

ब्राज़ील में कोरोना ने पकड़ी तेजी, अब तक इतनी हुई मौतें

इज़राइल के पीएम पर भड़के लोग, कर रहे विरोध प्रदर्शन

 

Related News