भोपाल: आज यानि 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है। ऐसे में हर तरफ आज महिलाओं को शुभकामनाएं मिल रही है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है। आज ही वह राजधानी के नेहरू नगर पहुंचे और यहाँ उन्होंने महिला सफाईकर्मियों के साथ सफाई कर दिन की शुरुआत की। इस दौरान के फोटोज उन्होंने अपने ट्वीटर पर शेयर किये हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ महिला सुरक्षा कर्मी मौजूद रहीं। सफाई के बाद महिला सफाई कर्मियों के साथ उन्होंने चाय पर चर्चा की। मैं प्रदेश की अपनी बहनों के जीवन को सरल, सुगम और आनंददायी बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील हूं। आपके हर सुख-दु:ख में मैं शामिल हूं, साथ हूं। आपको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही ध्येय है और इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है। #InternationalWomensDay की आप सबको शुभकामनाएं! pic.twitter.com/TqrBNG4GL4 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2021 इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'महिला चाहे किसी भी वर्ग की हो, किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली हो, सबसे महत्वपूर्ण चीज़ यदि उनके लिए है, तो वो है सम्मान! महिलाओं के सम्मान की बात केवल महिला दिवस पर पर नहीं होना चाहिए, उनके प्रति सम्मान का भाव हमारे अंदर सदैव होना चाहिए।' वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा, 'हमारी माताएं, बहनें अपने कार्यों और प्रयासों से हम सबके जीवन को सरल, सुगम और सुखद बना रही हैं। परिवार, समाज और राष्ट्र की इनके बिना कल्पना नहीं की जा सकती है। नारी शक्ति को कोटिश: प्रणाम करता हूं। मैं प्रदेश की अपनी बहनों के जीवन को सरल, सुगम और आनंददायी बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील हूं। आपके हर सुख-दु:ख में मैं शामिल हूं, साथ हूं। आपको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही ध्येय है और इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है। शहर को स्वच्छ रखने वाली बहनों ने कहा कि उन्हें उचित सम्मान चाहिये। हम सबको समाज को ऐसा बनाना होगा, जहां बहन, बेटियां महसूस करें कि उनके लिए बराबरी का अवसर व सम्मान है।' मुझे खुशी है कि मैंने #InternationalWomensDay पर अपनी सफाई कामगार बहनों के साथ सफाई कर दिन की शुरुआत की। शहर को स्वच्छ रखने वाली बहनों ने कहा कि उन्हें उचित सम्मान चाहिये। हम सबको समाज को ऐसा बनाना होगा, जहां बहन, बेटियां महसूस करें कि उनके लिए बराबरी का अवसर व सम्मान है। pic.twitter.com/TYPhynjqS3 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2021 आप देख सकते हैं उन्होंने बहुत ही सरल स्वभाव के साथ महिला सफाईकर्मियों का साथ दिया। MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, लगातार तीसरे दिन मिले 18 हज़ार से अधिक नए केस रुबीना संग पियानो बजाते नजर आए पारस छाबड़ा, जल्द आएगा म्यूजिक वीडियो