धरती का भगवान है किसान-शिवराज

उज्जैन :  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने का तो काम किया ही जा रहा है वहीं किसान इस धरती का भगवान भी है। उन्होंने धरती के भगवान किसान को हमेशा प्रसन्न रखने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित किसान महासम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर कही।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में फसल बीमा के दावों का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह पानी और हवा मानव जीवन के लिये जरूरी है उसी तरह खेती भी होना आवश्यक है, यदि किसान खेती करना ही छोड़ दे तो विश्व के सामने संकट उत्पन्न हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में खेती को लाभ का धंधा बनाने में कोई कोर कसर शेष नहीं रखी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने उज्जैन जिले में सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया।

नोटबंदी के कारण शिवराज सरकार को 275 करोड़ का घाटा

Related News