भोपाल: आज महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की जयंती है। आप सभी जानते ही होंगे कि आज ही के दिन रासबिहारी बोस का जन्म बंगाल में बर्धमान जिले में हुआ था। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रास बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से उन्हें नमन किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ''मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी, रास बिहारी बोस की जयंती पर कोटिश नमन किया, आपका संघर्षशील और गौरवपूर्ण जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र की सेवा एवं उत्थान के लिए प्रेरित करता रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम में आपके अप्रतिम योगदान के लिए देश का कण-कण ऋणी रहेगा।'' मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी, रासबिहारी बोस जी की जयंती पर कोटिश: नमन। आपका संघर्षशील और गौरवपूर्ण जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र की सेवा एवं उत्थान के लिए प्रेरित करता रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम में आपके अप्रतिम योगदान के लिए देश का कण-कण ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/PkjYdTRtDp — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 25, 2021 इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा है- ''प्रसिद्ध वकील, शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं, आजाद हिन्द फौज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रास बिहारी बोस का आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है।'' उनके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है और बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया है। नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है- ''आज़ाद हिन्द फ़ौज के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद रासबिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। विदेशों में क्रांतिकारी शक्तियों को संगठित कर आजादी की अलख जगाने में उनका अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा।'' आज़ाद हिन्द फ़ौज के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद रासबिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। विदेशों में क्रांतिकारी शक्तियों को संगठित कर आजादी की अलख जगाने में उनका अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा।#RashBehariBose — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 25, 2021 आप सभी को हम यह भी बता दें कि रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई, 1886 को बंगाल के वर्धमान जिले के सुभलदा गांव में हुआ था। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम, गदर आंदोलन और आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका निभाई। वह देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, और उन्होंने आजाद हिंद फौज के गठन में भी अहम भूमिका निभाई थी। 16 करोड़ के इंजेक्शन से ही बच सकती थी नन्हे 'अयांश' की जान, 'विरूष्का' ने ऐसे किया दवा का इंतज़ाम साइकिल से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, हर जगह हो रही तारीफ़ जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है 'World Thyroid Day'?