मंदसौर : बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था और आंदोलन ने हिंसा रुप ले लिया था. इसके बाद विरोध को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उपवास भी करना पड़ा था. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की साजिश से आंदोलन हिंसक हुआ है. उन्होंने करीब 27 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ा था. बता दे कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कर्ज में फंसे 2 किसानों ने की खुदकुशी कर ली है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. इस किसान का नाम माखनलाल बताया जा रहा है. वहीं सोमवार को ही रेहटी तहसील में आने वाले ग्राम जाजना के एक किसान ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. शिवराज की घोषणा- समर्थन मूल्य से कम पर नहीं खरीदेंगे फसल, किसान पुत्र को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन ख़त्म हुआ शिवराज का अनशन, विजयवर्गीय बोले- CM के पैर धोकर पीना चाहते किसान शिवराज के उपवास के विरोध में सिंधिया करेंगे सत्याग्रह शिवराज से मिले मारे गए किसानों के परिजन, की उपवास तोड़ने की अपील