अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर CM शिवराज ने दी बधाई

भोपाल: आज अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस है। यह दिवस हर साल 20 दिसंबर को विविधता में एकता को चिन्हित करने और एकजुटता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। आप सभी को बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। एकात्म भाव भारतीय संस्कृति का मूल भाव है। वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र भारत ने ही विश्व को दिया है। आइए एकता, प्रेम, सद्भाव व सौहार्द की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए विश्व में शांति बनाए रखने का संकल्प ले।'

इसी के साथ CM शिवराज ने कहा- 'आज अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस है और यह हमारी विविधता में एकता का जश्न मनाने का दिन है। गरीबी एवं अशिक्षा का अंधकार का मिटे और विश्व में प्रेम, सौहार्द तथा सद्भाव का नव दीप देदीप्यमान हो, ऐसे पुनीत प्रयासों में ही इस दिवस की सार्थकता है।' वहीं CM शिवराज के अलावा नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, 'आइए, हम सब मिलकर विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाए और देश-दुनिया में शांति, प्यार, सौहार्द, भाईचारे और एकता के संदेश का प्रसार करें।'

आप सभी को बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने एकता का संदेश देने के लिए 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित कर रखा है। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस का उद्देश्य, लोगों को विविधता में एकता की अहमियत बताते हुए जागरूकता फैलाना हैं। यह विश्व के विभिन्न देश में मनाया जाता है और इसके माध्यम से लोगों के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार किया जाता है।

Koo App

याद रखें कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग, आदिवासी और दलितों की आवाज उठाई है: कमलनाथ

विधायकों के पारिवारिक मिलन समारोह में CM शिवराज ने गाया गाना

CM शिवराज ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन के बलिदान दिवस पर किया नमन

Related News