भोपाल: सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो बाहत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मकर संक्रांति के त्यौहार पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो को साझा करते हुए जनता को बधाई संदेश दिया है, इस वीडियो में उनके पीछे एक तस्वीर दिखाई दे रही है, ये तस्वीर देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की थी. शिवसेना ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' को डूबते कर्ज से जोड़ा इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही शिवराज सिंह ट्रोल होना शुरू हो गए, जिसने भी वीडयो में शिवराज के पीछे लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर देखी, उसने शिवराज से पूछना शुरू कर दिया कि 'इतने समय के बाद उन्हें पूर्व उप पीएम लाल कृष्ण आडवाणी की याद कैसे आ गई.' उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के चार दिन बाद दिन बाद शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो मीडिया में आया यहाँ देखें वीडियो:- इस वीडियो के प्रकाश में आने बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस वीडियो को साझा करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी देश और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं, आज से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे, इस काल को पुण्य, शुभ और पवित्र काल माना जाता है, कहते हैं ये काल भगवान का काल माना जाता है. इसलिए मैं आप सब बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. खबरें और भी:- जारी है कर्नाटक का नाटक, भाजपा के 104 विधायक होटल में शिफ्ट, विपक्ष के 13 विधायक लापता अपने जन्मदिन पर मायावती ने की प्रेस वार्ता, कहा तोहफे में मुझे जीत चाहिए ओडिशा जाते समय अचानक रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम ने किया स्वागत