भोपाल: निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीर्ष अदालत की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवराज ने रविवार को कहा है कि, 'इंदिराजी, वकील कब से बगैर मांगी सलाह देने लगे? ऐसी मानसिकता के चलते ही अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं. मानवाधिकार मानवों के होते हैं, दानवों के लिए नहीं. कभी आपने इन बेटियों के बारे में सोचा? क्या आप को पता भी है कि ऐसी कितनी निर्भया आज भी न्याय की प्रतीक्षा कर रही हैं?' एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने लिखा है कि, 'इंदिराजी का सोनिया जी का तारीफ करना तो बनता ही है. मुझे इसमें जरा भी अचरज नहीं है. मैं निर्भया की मां की हिम्मत को प्रणाम करता हूं, जो अपनी बेटी के न्याय के लिए निरंतर लड़ती रहीं. पूरा देश आप के साथ है.मुझे उस दिन की प्रतीक्षा है जब सारे नराधम फांसी के फंदे पर लटका दिए जाएंगे.' तीसरे ट्वीट में शिवराज ने लिखा कि, 'बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध में शामिल वो नरपिशाच सिर्फ नाबालिग होने की वजह से छूट गया , मेरे हिसाब से उसको भी फांसी की सजा होनी चाहिए. मेरा भारतीय संसद से निवेदन है कि जल्द से जल्द कानून में बदलाव करें ताकि ऐसे नराधम समाज में खुले न घूमने पाएं.' लालू प्रसाद ने नितीश कुमार पर बोला हमला, पत्नी राबड़ी ने भी बताया नौटंकी साईं बाबा के जन्मस्थल पर गहराता जा रहा विवाद, कल शिरडी और पाथरी के लोगों से मिलेंगे सीएम ठाकरे इटली में लगे सोनिया गाँधी के पोस्टर, नीचे लिखीं हैं हैरान करने वाली बातें...