शिवसेना ने की महबूबा को आतंकी घोषित कर जेल भेजने की मांग

मुंबईः शिवसेना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला किया है। शिवसेना ने महबूबा मुफ्ती के अनुच्छेद 35A पर दिए बयान को लेकर कड़ी निंदा करते हुए उन्हें आतंकी घोषित करने की मांग की है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रीवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए और आतंकवाद की भाषा बोलने के लिए उन्हें जेल भेज देना चाहिए। महबूबा ने अनुच्छेद 35A पर बयान देते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों को बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।

इस पर सेना ने कहा कि महबूबा अलगाववादियों की भाषा बोल रही हैं। गृह मंत्री को इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। यह आतंकवाद की भाषा है।' शिवसेना ने यह भी बोला कि 'गृह मंत्री ने आतंकवाद-विरोधी कानून को मजबूत बनाया है और इसे संसद में पारित करवाया है। इस कानून के मुताबिक, किसी भी शख्स को आतंकवादी घोषित किया जा सकता है और उसे हिरासत में लिया जा सकता है।

इस कानून के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित कर के जेल भेज दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महबूबा कश्मीर में हिंसा पैदा करने की योजना में सफल हो जाएगीं। शिवसेना ने यह भी कहा कि लोगों को इस भ्रम से बाहर आना होगा कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत से हल किया जा सकता है। बीते कुछ दिनों से घाटी में टेंशन बढ़ गया है। श्रीनगर में सेना और पुलिस बलों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा था। इसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है।

धारा 370 पर बोले सीएम खट्टर, कहा - नेहरू ने जो विषय उलझाया था, पीएम मोदी ने सुझा दिया

धारा 370: मोदी सरकार के फैसले से बौखलाया पाक, कश्मीरियों को लेकर कही बड़ी बात

धारा 370: सरकार के फैसले के खिलाफ पीडीपी सांसद ने फाड़े अपने कपड़े, सभापति नायडू ने सदन से निकाला

Related News