कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बारे में तो आप भलीभांति जानते ही है कि किस प्रकार से कपिल शर्मा ने फ्लाइट में नशे में टल्ली होकर सुनील ग्रोवर के साथ में मारपीट को अंजाम दिया था. अब कपिल पर वैसे ही शो के सभी मेम्बर अपना रिश्ता नाता तोड़ चुके है. लेकिन अब शिवसेना ने भी कपिल शर्मा को नही छोड़ा है. जी हाँ, सुनने में आया है कि, शिवसेना ने एअर इंडिया के इम्प्लॉई को पीटने वाले अपने सांसद रवींद्र गायकवाड़ का बचाव करते हुए अपने एक बयान में कहा है कि, "कपिल शर्मा (कॉमेडियन) ने फ्लाइट में नशे में बदसलूकी की थी, लेकिन उन पर बैन नहीं लगा, तो हमारे सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर बैन क्यों लगाया गया? एयरलाइन्स का सांसद पर बैन गलत है." गौरतलब है कि एअर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाल दिया है. अब कपिल की इस हरकत पर क्या उनपर भी एक्शन लिया जाएगा. राजू,सुनील और एहसान ने की मस्ती,फिर भी कपिल का शो रहा फीका सुनील कपिल के लिए बने संकटकारक...