महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा ऐलान, कहा- कल दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी सत्ता की तस्वीर

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रही वार्ता के बीच पार्टी प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा है कि सरकार बनाने को लेकर बीते 10-15 दिनों से जारी अड़चनें दूर कर ली गई हैं. आपको कल दोपहर 12 बजे पता चल जाएगा कि तमाम बाधाएं दूर हो गई हैं. कल दोपहर तक पूरी तस्‍वीर स्पष्ट हो जाएगी. 

उन्होंने कहा है कि सरकार के गठन का काम 5-6 दिन में पूरा कर लिया जाएगा और लोकप्रिय एवं स्‍थायी सरकार का गठन दिसंबर से पहले हो जाएगा. इसकी प्रक्रिया जारी है. उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र में जारी सियासी गतिरोध के बीच प्रदेश के किसानों के मुद्दे को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. महाराष्‍ट्र के सियासी हालात को देखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, ''अगर पीएम मोदी से अगर कोई नेता मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है क्‍या? प्रधानमंत्री तो पूरे देश के होते हैं. महाराष्‍ट्र के किसान दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. शरद पवार और उद्धव ठाकरे हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं.''

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से माँगा जवाब, 26 नवंबर को अगली सुनवाई

पाकिस्तान में अलग देश की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन, JSQM ने कहा- सिंध पर पाक ने जबरन किया कब्ज़ा

पाकिस्तान ने भारत के साथ फिर से शुरू की डाक सेवा, 370 हटाने के बाद कर दी थी बंद

Related News