मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को खरी खोटी सुनते हुए विपक्ष को नपुंसक कह दिया. लेख लिखते हुए मुंबई मैं आयोजित की गई कांग्रेस की रैलियों और उनमें राहुल गाँधी द्वारा उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया गया है. विपक्ष को कमजोर बताते हुए सामना ने कई सारे मुदों पर जवाब भी मांगा है, जिनमें से राहुल गाँधी का चुनाव के समय बैंकॉक घूमने का कारण भी शामिल है . विपक्ष पर सवाल उठाते हुए सामना ने लिखा है कि, 'महाराष्ट्र सरकार पर निष्क्रिय होने का इल्जाम राहुल गांधी ने मुंबई में आकर लगाया. राहुल गांधी की आलोचना को जबरदस्त प्रहार नहीं कहा जा सकता है. राहुल आए और उन्होंने मुंबई की सड़कों पर रैलियां की. लोकसभा चुनाव के बाद से लापता हुए राहुल आखिरकार प्रगट हुए. बीच के समय में वे बैंकॉक, पटाया आदि स्थानों पर गए और वहां अदृश्य हो गए. बैंकॉक कोई प्रतिष्ठित राजनेताओं की आरामगाह नहीं है, इसलिए गांधी बैंकॉक निश्चित तौर पर किस लिए गए? इस पर पूरे देश का माहौल गर्म हो गया है.' शिवसेना ने आगे लिखा है कि, 'महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी जब अकेले संघर्ष कर रही थी, तब उनका नेता बैंकॉक में आराम फरमा रहा था. यह शोर मचते ही राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने के लिए प्रकट हो गए. राहुल गांधी को लेकर निर्मित हुई भ्रम की स्थिति इससे थोड़ी कम हो गई. अब राहुल गांधी का ये कहना है कि ये सरकार निष्क्रिय है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जनता टैक्स भरती है परंतु कर जाता कहां है? इसका जवाब सरकार नहीं देती है, ऐसा सवाल राहुल गांधी ने सवाल किया है. सरकार निष्क्रिय और नकारा होगी तो आगामी चुनाव में आवाम उसकी खबर लेगी.' 28 फीट लंबी मूछों के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री, जमकर की तारीफ झारखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, किया जन आक्रोश रैली निकालने का ऐलान बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल को बेतिया में किया गया सम्मानित